रिपोर्ट अंकुर चौधरी
महराजगंज :एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी पात्र गरीबों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सभी लाभार्थियों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए तमाम प्रकार से पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए नित्य नये नये नियमों को अमल में लाने के लिए प्रयासरत है और काफी हद तक पारदर्शिता आई भी है और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लग रहा है परन्तु महराजगंज जनपद के उच्चाधिकारियों द्वारा ऐसे मामलों का संज्ञान न लेने के कारण तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर बैठे कुछ जिम्मेदार अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन न कर अपने स्थान पर दूसरों को रख कर धन उगाही करने के साथ ही साथ शासन की मंशा पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं |
ऐसे ही एक मामले में महराजगंज जनपद के नगर पालिका नौतनवां के वार्ड नंबर एक इंदिरा नगर निवासी सुनील कुमार जायसवाल ने जिला अधिकारी महराजगंज अनुनय झा को एक शिकायती पत्र देकर नौतनवां तहसील परिसर के खाद्य एवं रसद विभाग के सरकारी आफिस में प्राइवेट लोगों द्वारा धन उगाही करने का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया है कि उक्त ऑफिस में पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी द्वारा तीन लोगों को अपने ऑफिस में लगा कर भोली भाली जनता को गुमराह कर उनसे धन उगाही कराया जा रहा है, जो कि शासन के मंशा के खिलाफ है शिकायत कर्ता ने जिला अधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।