इरफान : संवाददाता भिटौली

भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बरियारपुर के टोला बगहिया मे अचानक एक घर में आग लग गई। ग्राम पंचायत बरियारपुर टोला बगहिया निवासी दुखी गुप्ता के घर में ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर घर के लोग अपना हाथ पैर सेक रहे थे कि, तभी अचानक बगल में रखी फ्रिज के नीचे लगे स्टैंड में आग लग गई देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन और अगल बगल के ग्रामीणों द्वारा काफ़ी जददोजहद के बाद आग पर काबु पाया गया।