पुनीत पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:-घुघली विकासखंड के भुवनी ग्राम सभा में बिना आरो मशीन लगाए फर्जी भुगतान की जांच के लिए 28 जनवरी को जांच टीम आएगी मिली जानकारी के अनुसार भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीदेव उपाध्याय के के साथ जोगिंदर कुमार, रामायण, मोहन,धर्मेंद्र, संतोष और केदारनाथ ने 5 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी को एक शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि बिना आरो मशीन लगाये ही फर्जी भुगतान कर दिया गया है जिसके बाद DM ने जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद जांच टीम का गठन हुआ है जिसमें वैभव कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता जल निगम के अलावा कई अन्य अधिकारी
जांच टीम मे शामिल है जो 28 जनवरी को भुवनी गांव मे आकर जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह द्वारा जांच के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घुघली थानाध्यक्ष को पत्र लिखा गया है साथ ही सभी शिकायतकर्ताओं को जांच के दौरान उपस्थित रहने को कहा है