पुनीत कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
महाराजगंज जनपद के विकासखंड घुघली ग्राम पंचायत भुवनी मे बिना आरो प्लांट लगवाए फ़र्ज़ी भुगतान की शिकायत की जांच करने के लिये भुवनी गांव गठित टीम जब पहुंची तो उसने ए एन एम सेंटर का भी जायजा लीया जहा ए एन एम सेन्टर पर ताला लटका मीला वही पता करने पर मालूम चला की ए एन एम दो दिनो के लिए छुट्टी पर है।जिसके पश्चात जांच टीम द्वारा एएनएम सेन्टर का ताला तोड़कर जाच प्रक्रिया कों पुरा किया गया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भुवनी निवासि और भारतीय किसान संघ समिति के राष्ट्रिय उपाध्य्क्ष श्री देव उपाध्याय के साथ जोगेन्द्र कुमार रामायण मोहन धर्मेंद्र संतोष ने 5 अक्टुबर 2024 कों जिलाधिकारी कों शिकायती पत्र सौप कर बिना आरो लगाए भुगतान की शिकायत की थी जिसपर जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे जिस पर मंगलवार कों जांच टीम गॉव पहुंची और जांच प्रकिया पुरी किया
इस दौरान जांच टीम जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह सहायक अभियन्ता जल निगम महेश आज़ाद
सचिव चंद्रशेखर सिंह ग्राम प्रधान ओमप्रकाश कन्नोजिया शिकायतकर्ता श्री देव उपाध्याय इत्यादि मौजूद रहे।