मौनी अमावस्या पर गोवंशो का पूजन

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। पशुपालन विभाग रायबरेली द्वारा भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के दिशा निर्देशन में तथा मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर जनपद रायबरेली में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित गोवंशों को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिल कुमार, विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह बिसेन, समाजसेवी कुंवर नयम सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा श्रीमती वंदना कश्यप, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सरिता सिंह द्वारा विकास खण्ड राही स्थित गोशाला लोधवारी तथा सनही, विकास खण्ड डीह स्थित गोशाला पूरे गजराज में गोवंशों का पूजन किया गया, गुड़, हरा चारा, चुनी चोकर, आटा, केला, चना लाईया, पशु आहार खिला कर गो सेवा कार्य किया गया । इस अवसर पर सूरज सिंह बिसेन ने गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों की समुचित देखभाल, भरण पोषण, नवजात बछड़ों एव बछियों के लिए पृथक व्यवस्था किये जाने की बात कही। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के दिशा निर्देशन में जीव जंतु कल्याण दिवस एवं कल्याण पखवारा दिनांक 14 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक विभिन्न तहसीलों एवं विकास खण्डों सहित जनपद स्तर गोवंश स्वस्थ्य शिविर, संक्रामक बीमारियों का टीकाकरण, पशु पक्षी प्रेम एवं पशु कल्याण हेतु जनजागरूकता अभियान द्वारा आम जनमानस को जागरूक करना, पक्षियों के मित्र वृक्षों जैसे जामुन, नीम, शहतूत, बरगद, पीपल, सेमल आदि का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में आज मौनी अमावस्या के अवसर पर जनपद में संचालित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में पशु सेवा /गो सेवा कार्य किये जा रहे हैं । स्थानीय ग्रामीण, प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, गो सेवक आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!