संवाददाता राहुल मिश्रा

जिसमें उन्होंने 20 दिन पूर्व निचलौल से महाराजगंज वाले रोड पर NHAI द्वारा जो गड्ढा खोद दिया गया है जिससे तहसील मुख्यालय पर जाने वाले सड़क पर आम जन मानस का आना जाना बाधित हो गया है
उन्होंने ज्ञापन में उपजिलाधिकारी निचलौल से यह अपील किया है कि मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कर आवाजाही प्रारंभ करने की कृपा करें,,,बार एसोसिएशन निचलौल महामंत्री एडवोकेट विजय तिवारी जी ने ज्ञापन में यह चेतावनी भी दिया है कि अगर मार्ग को जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तब बार एसोसिएशन निचलौल आंदोलन करने पर मजबूर होगा