
पुनीत कुमार पांडेय की रिपोर्ट
भिटौली महराजगंज
भिटौली थाना के ग्राम पंचायत पिपराखदार मे शादी से पहले ससुराल पहुंची युवती का कमरे मे शव मिलने से पुरे गावं मे सन सनी फैला हुआ है।
आपको मालूम हों की सूरज पुत्र कैलास ग्राम पंचायत पिपरा खादर थाना भिटौली का रिश्ता मीरा पुत्री उमेश ग्राम पंचायत भरपुरवा थाना पीपराइच जनपद गोरखपुर से हुआ था जो तारीख़ 6 मार्च कों शादी होना सुनिश्चित था मगर अज्ञात कारण वस युवती ससुराल चली आयी और आकर रहने लगी उसके पाश्चत दश दिन बाद कमरे मे शव मिला । जबकी इस घटना को लेकर युवती के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए भिटौली थाने मे तहरीर दीया है।
भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रिपोर्ट आने के बाद उक्त कार्यवाही की जाएगी