विकास खंड परतावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलासपुर नर्सरी (वनटांगिया) में प्राथमिक विद्यालय का फीता काट कर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने उद्घाटन किया साथ ही उपस्थित जनता को संबोधित किया कि भाजपा सरकार हर बच्चों की शिक्षा के लिए कटिबद्ध है।

ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि यह विद्यालय हम सभी का धरोहर है जो शिक्षा का घर है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे आज यहां प्राथमिक स्तर पर शिक्षा ग्रहण करेंगे और बड़े शहरों तक पहुंचेंगे तो, सबसे अधिक प्रसन्नता मुझे होगी क्योंकि मैं भी इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा रहा हूं।

वहीं विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा को मानव जाति का सबसे अच्छा हथियार बताया। जिससे लोग अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने इस विद्यालय को एक दीप की तरह बताया, जो बेलासपुर वनटांगिया और इसके आस-पास के इलाकों में ज्ञान का प्रकाश फैलाता रहेगा।

इस अवसर पर वहां ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, बीडीओ श्वेता मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह, पूर्व प्रधान रमेश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल राजाराम निषाद, प्रतिनिधि अजय द्विवेदी उर्फ़ नंदू दुबे, बृजेश सिंह सहित अन्य रहें, उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ने दीं।