घटतौली के मामले में जेएचवी शुगर मिल के अध्यासी सहित चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाददाता राहुल मिश्रा

➤ मिल गेट स्थित कांटा पर किया जा रहा था घटतौली, जांच में खुला मामला

सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

निचलौल(महराजगंज)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़ौरा स्थित जेएचवी चीनी मिल द्वारा लगाए गए गन्ना तौल सेंटर की जांच में गन्ना तौल में घटतौली पाया गया। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। आदेश के बाद सहकारी गन्ना विकास समिति लि.

जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

क्षेत्र में चल रहे तौल केंद्र की जांच के बाद मिल गेट के दो कांटा पर तौल में गड़बड़ी मिलने के बाद जांच टीम ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश के आधार पर सहकारी गन्ना विकास समिति लि. सिसवा बाजार के सचिव दीपक कुमार वर्मा की तहरीर पर कोतवाली में चीनी मिल अध्यासी ओम प्रकाश सिंह, आईटी हेड अरविन्द शुक्ला, तौल लिपिक अरविन्द कुमार ग्राम जमुई कला, तौल लिपिक अम्बरीश मिश्रा ग्राम-जमुईकला कोतवाली ठूठीबारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है
कार्रवाई

सिसवा बाजार के सचिव दीपक कुमार वर्मा की तहरीर पर कोतवाली में मिल के अध्यासी सहित चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ठूठीबारी कोतवाली में दिए गए तहरीर में सचिव दीपक कुमार वर्मा

ने जानकारी दी है कि उप चीनी आयुक्त, पूर्वी एवं मध्य क्षेत्र लखनऊ द्वारा गठित संयुक्त जांच दल की अध्यक्ष नीलू सिंह, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त, गोरखपुर एवं सदस्य राजेश कुमार उपाध्याय, खाण्डसारी अधिकारी, सीतापुर के द्वारा बीते 29 जनवरी की दोपहर करीब एक

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मिल अध्यासी सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

बजे चीनी मिल जेएचवी शुगर मिल लिमिटेड गड़ौरा के मिल गेट पर लगे काटा संख्या तीन एवं काटा संख्या दो का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें काटा संख्या एक पर 10 किलो ग्राम का अन्तर तथा काटा संख्या दो पर 120 किलो ग्राम का अन्तर प्राप्त हुआ। जिससे यह लग रहा है कि चीनी मिल के इस कार्य से कृषकों का सुनियोजित ढंग से आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!