परतावल में दो बुलेरो की आपस में भिडंत।

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर के मुख्य चौराहे पर आपस में दो बुलेरो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला और एक पुरुष को चोटे आई है, कोई हताहत नहीं हुई है। कप्तानगंज के तरफ से आ रही अनियंत्रित बुलेरो गाड़ी संख्या UP 53 AU 4836 NH730 की नाली को पार करते हुए बिजली का खंभा तोड़ श्याम वस्त्रालय में जा घुसी है। वहीं MP10T1535 निचलौल थाना क्षेत्र के सेखुई से परतावल क्षेत्र से बारात आए थे और अब बारात से घर निकले ही थे कि सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। दोनों ही गाड़ियों में सवार लोग सुरक्षित हैं।

दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव, अंकित चौरसिया मय फोर्स पहुंच जेसीबी की मदद से पलटे हुए बुलेरो को रास्ते से हटाकर बाधित यातायात को सुगम बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!