रिपोर्ट संदीप मिश्रा
रील बनाने के चक्कर में खो बैठे शुद्ध बुद्ध रायबरेली से सलोन मार्ग राजापुर के पास गाड़ी कंट्रोल न कर पाने से खाई में जा गिरी गई आपको बता दे कि दो स्कूली छात्र न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल से पेपर देकर घर लौट रहे थे तभी एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गाड़ी मांगी चलने को दोस्त ने स्टेरिंग थमा दिया मैं गाड़ी चला रहा हूं मेरा वीडियो बनाओ गाड़ी इतने स्पीड में थी की गाड़ी को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया रोड के किनारे पत्थर गाड़ी टकरा गई टकराने के बाद गाड़ी करीब 6 फीट ऊपर उड़ गई फिर एक नीम के पेड़ से टकरा कर जमीन में आ गिरी गाड़ी के चारों पहिए ऊपर हो गए ग्रामीणों ने देख भागे बचाने को हादसा इतना खतरनाक था की देखने वाले को तो दिल दहल गया लेकिन कहे तो आज शायद ईश्वर मेहरबान थे गाड़ी में बैठे ना चालक को नहीं चालक के दोस्त हालाकी गंभीर चोटें नहीं आई है थोड़ा बहुत ही जख्मी हो गए है ग्रामीणों की मदद से दोनों को गाड़ी से बाहर निकल गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी सलोनं भेजो गया