
महाराजगंज में ई-रिक्शा चालक से मारपीट
स्टैंड टोकन न देने पर 5 लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, जान से मारने की धमकी दी
रायबरेली /महाराजगंज। कस्बा में एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित राहुल कुमार ने थाने में शिकायती पत्र दिया है। राहुल हरदोई थाना बछरावां के रहने वाले हैं।
राहुल ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाते हैं। 21 फरवरी 2025 को वह अपना ई-रिक्शा लेकर महाराजगंज आए थे। यहां आकाश (अमर का पुत्र) और उसके साथ चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका। स्टैंड टोकन नहीं देने का हवाला देकर उनके साथ गाली-गलौज की।
इतना ही नहीं, दबंगों ने लाठी-डंडों से राहुल की पिटाई कर दी। दबंग आकाश ने धमकी दी कि अगर वह दोबारा यहां दिखाई दिए तो जान से मार देंगे। इसके बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।