अवैध कब्जा कारियों के आगे नतमस्तक तहसील प्रशासन सलोन

अवैध कब्जा कारियों के आगे नतमस्तक तहसील प्रशासन सलोन

बेदखली सहित जुर्माना के आदेश, कार्रवाई शून्य

रायबरेली। जहा एक तरफ योगी सरकार भू-माफियाओं व अवैध कब्जे कारियों पर शिकंजा कसने व कार्रवाई के निर्देश दे रखा। वही जिम्मेदार अधिकारी खाऊ कमाऊ नीति के चलते कार्यवाही करना उचित नहीं समझ रहे हैं। मामला रायबरेली के तहसील सलोन के जमुरवा खुर्द गांव का है उपरोक्त गांव निवासी दिलीप सिंह पुत्र राकेश सिंह ने उप जिलाधिकारी सलोन को पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप है कि गांव के सुधांशु सिंह पुत्र भगवत सिंह आदि लोगों ने सरकारी अभिलेखों में दर्ज खाद गढ्ढा की जमीन पर चारों तरफ से बाउंड्री वॉल कर कब्जा कर लिया है। पूर्व में की गई शिकायत व जांच में तहसीलदार की कोर्ट से जुर्माना व बेदखली का आदेश पारित हुआ था लेकिन कब्जा कारियों ने यह दांव खेलकर आवेदन पत्र दाखिल कर कार्रवाई लटकवा दी कि उपरोक्त आदेश पर उनका पक्ष नहीं सुना गया। तहसीलदार कोर्ट ने कब्जा कारियों को मौका दिया लेकिन आरोप है कि कब्जाकारी न तो हाजिर हुए न अपना पक्ष रखा। पुनः तहसीलदार कोर्ट ने वही आदेश पारित किया लेकिन अभी तक उपरोक्त जमीन अवमुक्त नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!