
महाराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी राहुल जायसवाल और बरियारपुर निवासी श्यामनारायण विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने पर भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने रविवार को सम्मानित किया। थानाध्यक्ष ने दोनों अभ्यर्थियों को मिठाई खिलाकर और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। उन्होंने उनकी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उन्हें पुलिस विभाग में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं और भविष्य में समाज की सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
राहुल जायसवाल और श्यामनारायण विश्वकर्मा ने थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पुलिस विभाग में शामिल होकर समाज की सेवा करने के लिए तत्पर हैं।