रसड़ा के विकास में एक नया आयाम लिखने को तैयार : विधायक उमाशंकर सिंह।

संवाददाता : आनन्द कुमार मिश्र की रिपोर्ट।

रसड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर रसड़ा के विकास में एक नया आयाम लिखने के लिए तैयार हुए विधायक उमाशंकर सिंह।

48 अड़तालिस किलोमीटर की सड़क जिसकी लागत 108.3 करोड़ से तिराहीपुर मार्ग, गाजीपुर बॉर्डर लखनेश्वर डीह से बैजलपुर, मिर्जापुर, प्रधानपुर, टिकदेवरी, गौरा, गोविंदशाह मंदिर, पाण्डेयपुर, सवरा, गोपालपुर, चिंतामनपुर, माधोपुर, नराक्ष, बर्रेबोझ, सलेमपुर, ओड़सरा तथा डिहवा होते हुए नगरा सिकंदरपुर मार्ग तक का चौड़ीकरण का कार्य होगा। आज विधायक उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित रसड़ा तिराहीपुर मार्ग गाजीपुर लखनेश्वर डीह से नगरा सिकंदरपुर मार्ग के नवनिर्माण कार्य का उनके सुपुत्र प्रिंस युकेश सिंह के द्वारा पूजा पाठ करके कार्य का सुभारम्भ कराया गया।विधायक उमाशंकर सिंह के अस्वस्थ होने के बावजूद भी क्षेत्र के विकास के प्रति यह समर्पण अपने रसड़ा के प्रति उनकी दूरदर्शिता, प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाता है।

विधायक उमाशंकर सिंह पिछले लगभग एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे हैं, फिर भी उन्होंने अपने स्वास्थ्य से ऊपर क्षेत्र की सेवा को प्राथमिकता दी, यह कोई साधारण बात नहीं, बल्कि एक असाधारण नेतृत्व का उदाहरण है, जहाँ व्यक्तिगत कष्ट भी जनहित के मार्ग में बाधा नहीं बनते। उनके इस समर्पण और क्षेत्र के विकास के प्रति लगाव से हर एक रसड़ावासी गौरवान्वित है। रसड़ा विधानसभा के लिए यह गर्व का विषय है कि हमें ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जो हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा है, चाहे वह स्वस्थ हो या अस्वस्थ हो। इस सड़क निर्माण कार्य से समस्त क्षेत्रवासी उनके इस समर्पण भाव के लिए हृदय से आभार प्रकट कर रहे हैं और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए भारी संख्या में लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!