
। वाराणसी आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन विदिशा शाखा द्वारा प्राइमरी स्कूल मेंअध्ययन कर रहे बच्चों को मिल्टन के टिफिन फल एवं बिस्किट के पैकेट बांटे गए जिससे उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी यह बच्चे कल का भविष्य है और हम सभी को कुछ ना कुछ छोटा प्रयास उनके लिए अवश्य करना चाहिए जिससे कि यह अपने जीवन को और बेहतर तरीके से जी सके और भारत के भविष्य को और बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकें।शाखा की कोषाध्यक्षा सुनीता कंदोई भाभी का आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में अध्यक्षा मनीषा अग्रवाल भाभी,सचिव क्षमा अग्रवाल भाभी,प्रांतीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख स्मिता लोहिया भाभी एवं डॉक्टर शालू जी की गरिमा में उपस्थिति रही।