निचलौल में बिजली कटौती से मचा हाहाकार आधिकारी है एसी में बैठ मस्त पढ़िए पूरी खबर।।

रिपोर्ट- संवाद
आपको बताते चले कि महराजगंज जिले के निचलौल नगर के टाउन फीडर में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण को लेकर पेड़ के कटाई पर बिजली कटौती की जा रही है लेकिन वो भी बिना किसी अधिकारी के आदेश जारी किए हुए अगर आदेश हुआ है तो उसको जनता तक अभी तक क्यों नहीं पहुंचा रहे हैं बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भीषण गर्मी में गहराते बिजली संकट ने बिजली विभाग की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है । बुधवार से शुक्रवार दोपहर तक निचलौल नगर तहसील चौराहे से कटरा चौराहा तक के इलाकों में बिजली के बार-बार बाधित होने से हाहाकार मचा रहा। मोहल्ले के लोग इस भीषण गर्मी में पीने के पानी व नहाने धोने के लिए पानी को तरस गए। ऐसे में निचलौल नगर के लोग गर्मी के चलते घरों में बिलबिलाते दिखे। भीषण गर्मी के चलते बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
एक बात और निचलौल नगर के सिंचाई विभाग के पास का ट्रांसफार्मर हांफने लगा हैं। बिजली उपकरण धोखा दे रहे हैं। लो वोल्टेज से लोग जूझ रहें हैं। बार-बार निचलौल नगर में होने वाली ट्रिंपिंग से लोग परेशान हैं। बिजली के बार-बार बाधित होने और लो वोल्टेज के चलते हाहाकार मचा रहा। लोगों का कहना है कि रात में कई बार बिजली की कटौती हो रही है। जबकि कटौती का कोई रोस्टर जारी नहीं किया गया है। वही दिन में भी बिजली का आना-जाना लगा रहता है। जिससे लोगों का चैन छिन गया है। बिजली की अघोषित कटौती से लोग बेहाल है। आज शुक्रवार का अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 39 डिग्री रहा। बढ़ते तापमान और बिजली कटौती को लेकर पूरे निचलौल नगर में हाहाकार मचा हुआ है। बिजली कटौती को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। जो कभी भी ज्वालामुखी बनकर फट सकता है। अब देखना यह है कि ख़बर से आधिकारी संज्ञान में लेते हैं की नही उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!