राहुल मिश्रा/संवाददाता
बहुआर मे पिकअप से तस्करी कर लायी जा रही 130बोरी मक्का व 98 बोरी लहसुन बरामद
राहुल मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज(निचलौल):- निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर मे आज पिकअप से तस्करी कर लायी जा रही 130बोरी मक्का व 98 बोरी लहसुन पुलिस, एसoएसoबीo व कस्टम की टीम नें बरामद किया है टीम को आज सुचना मिली थी की नेपाल के रास्ते 3 पिकअप पर लहसुन व मक्का आ रहा है सूचना पर पुलिस चौकी बहुआर थाना निचलौल, एस एस बी झूलनीपुर तथा कस्टम निचलौल की संयुक्त टीम बनाकर बहुआर बॉर्डर रोड के करीब नाका लगाया गया कुछ समय पश्चात नेपाल से 3 पिकअप पर कुल 130 बोरी मक्का ( 65 कुंतल ) तथा 98 बोरी लहसुन (19.60 कुंतल ) लदा हुआ भारत आता हुआ दिखाई दिया संयुक्त नाका टीम द्वारा उक्त पिकअप को रोकने का प्रयास करने पर उक्त पिकअप के ड्राइवर संयुक्त टीम को देखकर अपना अपना पिकअप मौके पर छोड़कर भाग गए उक्त 3 पिकअप को माल सहित कब्जा में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल को सौंपा गया ।