आपको बताते चले कि महराजगंज जिले के सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरामीर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा 4 घरो को निशाना बनाया गया चोरो ने 4 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरो द्वारा बड़हरामीर के भरवलिया टोला पर जितेन्द्र पुत्र रामजस के गेट को खोलकर जेवर सहित लगभग एक लाख पचास हजार की चोरी की गयी वही उस टोले पर नौमी का मोबाइल चुरा लिया। साथ ही बड़े गांव पर हरिऔध का बक्सा खजुरिया पोखरी पर फेक कर रखा सामान उठा ले गए और लैपटॉप वही नरकट में फेंक दिया तथा बबलू पुत्र जालिम के घर का बक्सा भी खजुरहिया पोखरी पर फेक कर सामान उठा लें गये घटना की जानकारी होने पर लोगों नें इसकी सुचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली हैं जांच कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।