ब्यूरो/महराजगंज
महराजगंज:-घुघली थाना क्षेत्र के घुघली नगर में स्थित हट्ठी माता मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में घुघली पुलिस आरोपित दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मंदिर के पुजारी उधोदास ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को दिन में दो बजे असलम पुत्र नियामद निवासी पौहरिया मंदिर का दीवार फांदकर मंदिर के अंदर पहुंचकर फूल पत्ती को नुकसान पहुंचाने लगा जब इस बात पर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति किए तो गाली गलौज करते हुए भाग गया। फिर अगले दिन 31 अगस्त को असलम अपने रिश्तेदार नूरुलहुदा पुत्र अकील अहमद निवासी भरेहर थाना सिंदुरिया के साथ मंदिर के अंदर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए पुजारी के साथ मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में मंदिर के पुजारी ने घुघली पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में क्या बोले घुघली थानाध्यक्ष
इस मामले में घुघली थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने बताया कि एक मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुजारी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपित दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।