*अखिलेश पटेल/संवाददाता
महराजगंज:-श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के क्षेत्र के पिपरिया से हुए बुलेट चोरी मामले मे आज मुकदमा दर्ज हुआ है ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अमन कसौधन ने श्यामदेउरवा थाना पर तहरीर दी थी कि उसकी बुलेट गाड़ी (क56-ष्ठ 1005) जो कि बीते 27/28 अगस्त की रात को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के क्षेत्र के पिपरिया से परतावल- गोरखपुर मार्ग पर स्तिथ उसके जीजा के मकान के सामने अपनी बुलेट गाड़ी लॉक कर रखे थे। सुबह जब उठा तो उनकी गाड़ी भोर में तीन- चार बजे के बीच वही से उनकी बाइक चोरी हो गई थी। घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक अज्ञात शख्स बुलेट चोरी करते दिखा। श्यामदेउरवा पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है