अखिलेश पटेल/संवाददाता
महराजगंज (घुघली):- घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत घुघली मे शार्ट सर्किट से एक मकान में देर रात आग लग गयी जिससे कमरे में रखा बेड सहित कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गयामिली जानकारी के अनुसार घुघली के वार्ड नंबर 11 रामदेव नगर निवासी कनक बिहारी गुप्ता के मकान में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई, जिससे कमरे में रखा बेड सहित कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कनक के दो मंजिली मकान के प्रथम तल के एक कमरे में देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा कमरा आग की लपटों मे धू-धूकर जलने लगा। स्वजन व पड़ोसियों द्वारा शोर मचाने के बाद मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। इस सम्बन्ध मे विद्युत उपकेंद्र घुघली के जेई धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल लाइन काटकर मौके पर लाइनमैन को भेजा गया है।