अखिलेश पटेल/संवाददाता
महराजगंज:-भिटौली मे आज पुलिस नें मारपीट व धमकी देने के आरोप में 4 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है मिली जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमुनिया निवासी किरन देवी नें पुलिस को तहरीर दिया था जिस पर पुलिस ने उनके जेठ यशपाल प्रजापति जेठानी गायत्री देवी व ससुर शिवलाल, सास जानावती देवी कुल चार के विरुद्ध मारपीट, गाली एवं धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। वही इस घटना के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।