महराजगंज:-जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा मिश्रौलिया में पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। वही इस घटना की सूचना मिलने पर बेटे को बचाने मौके पर पहुंची मां को भी मनबढ़ों ने पीटा है । जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। चीख पुकार की आवाज सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटते देख आरोपी दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।उसके बाद घायल मां बेटे को लोगों की सहायता से निचलौल सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां पर दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।वही इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मिश्रौलिया निवासी पीड़िता ज्ञानसती देवी ने बताया कि रविवार को लड़का सागर गांव के पूरब नहर पटरी स्थित एक देवी माता मंदिर के परिसर में कुछ बच्चों के साथ कबड्डी खेलने गया हुआ था। जिस दौरान गांव का ही रहने वाला एक युवक मामूली बात को लेकर लड़के सागर से उलझ गया।जहां पर कुछ लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया।इसी बीच सोमवार को लड़का सागर बाइक से गांव के बाहर स्थित एक क्लीनिक से बकरी की दवा खरीदने गया था। जहां से लड़का बकरी का दवा लेकर बाइक से ही वापस घर लौट रहा था कि, अचानक बीच रास्ते में उक्त युवक ने कुछ लोगों के साथ गोलबंद होकर लड़के की बाइक रोक चाबी निकाल पंच और लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जब वह पहुंची तो मनबढ़ों ने उन्हें भी बेरहमी से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। उसके बाद जान माल की नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हुए भाग निकले।इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।और मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।