लोकेशन रायबरेली रिपोर्ट सारा फातिमा
महिला अधिवक्ता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए वकीलों का प्रदर्शन,काम ठप्प कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या के मामले में अधिवक्ताओं का प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज रायबरेली के सैकड़ो वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन। यूपी बार एसोसिएशन के निर्देश पर आज सैकड़ों वकीलों ने दीवानी न्यायालय से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च निकाला और कानून व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पैदल मार्च करते हुए अधिवक्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं की मांग है कि मोहिनी तोमर के परिवार को सुरक्षा दी जाए इसके साथ ही परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाने के साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए।