
संवाददाता – विवेक पांडे
परतावल विकास खण्ड तरकुलवा से डेरवा मार्ग बेहद जर्जर और बदहाल हो चुका है इस मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढा हो गया है। इस मार्ग से लगभग सैकड़ो गांव लोग अपने गुजर बसर रोजी-रोटी के लिए इस मार्ग से आते जाते रहते हैं । लगभग 10 सालों से मार्ग जर्जर होने से ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और कई बार पत्र लिखे गए लेकिन अभी तक इसका सुधार नहीं हो सक है । इस मार्ग से अक्सर दो पहिया चार पहिया वाहन आते जाते रहते हैं सबसे बड़ी बात बहुत सारे स्कूल वाहन इसी रोड से होकर गुजरते हैं। मार्ग इतना खराब है कि वाहन और बाइक तथा पैदल चलना भी बहुत मुश्किल होता है ।यह सड़क 20 गांवो की मुख्य सड़क है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि बनवाने की सुध नही ले रहा | सिसवा मुंशी,जमुनिया, गंगराई,लक्ष्मीपुर, बासपर नूतन, पिपरपाती तिवारी, बरियारपुर,बेलवाबुजुर्ग, आदि गांवों का रोजमर्रा की जरूरत पूरा करने के लिए जी एम मार्ग तक जानें का मुख्य सड़क है| इसी सड़क से लोग जी एम मार्ग पर पहुंच कर परतावल ब्लॉक, गोरखपुर, मुख्यालय महाराजगंज आते जाते है|उत्तर प्रदेश में 14 साल बाद जब भाजपा की सरकार सत्ता में लौटी भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो महीने के अंदर गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा किया था वो भी वादा नही पूरा हुआ लेकिन आज भी डेरवा मार्ग की सड़के आज तक गड्ढा मुक्त नहीं हो सकीं आये दिन वहाँ दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है सबको ,मुख्यमंत्री का वादा और आदेश सब कागजों में सिमट कर रह गया| अगर मैं बात करुं महराजगंज जिले की तो यहाँ पर सैकड़ों सड़के हैं जो गड्ढे में तब्दील हैं, जिससे लोगों की मुश्किले और भी बढ़ गई हैं| जैसे की डेरवा से मुख्य मार्ग परतावल को जोडने वाली मुख्य सड़क है इस समय बारिश का मौसम है तो वह गड्ढे पूरी तरह जल मगन हैं| जिससे उन सड़को में यात्रा करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है इन सड़को पर चलना हो रहा दुर्लभ महराजगंज जनपद मे साथ-साथ तमाम ऐसी सड़के हैं जो बहुत ही जर्जर और खस्ता हाल हैं,उन सड़कों में लोगों का चलना दुर्लभ है और इन्ही जर्जर गड्ढे वाली सड़कों से आये दिन घटनाएं होती हैं| जैसे वहा के स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल इस गांव की जाने का सड़क इतनी जर्जर और गड्ढों में तब्दील था की आधे घंटे की रास्ता में डेढ घंटे लगते है और मन ही मन डर बना रहता है कि की इस तरह कि रास्ता में कहीं दुर्घटना ना हो क्योंकि उस रोड में खाई जैसे बड़े बड़े गड्ढे और गिट्टे है ।क्या कहते हैं लोग वादों से नहीं भरता पेट लोगों को सुविधाएं जरुरी होती हैं ।क्षेत्रीय ग्रामीण मोहम्मद हुसैन, तसौवर खां, शाकिर खां, राजेशकुमार, विवेक पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय,गविशपटेल,अमर जीतपटेल पटेल,शंभू शरण पटेल,अमन पटेल,जगदीश पाण्डेय आदि ग्रामीण समस्या को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है| लेकिन केवल अधिकारी कहते हैं कि सर्वे कराकर समस्या का समाधान किया जायेगा और आज कई साल बीत गए लेकिन कोई भी अधिकारी पूछने तक नही आया आज तक।।