राहुल मिश्रा
महाराजगंज- निचलौल थाना अंतर्गत ग्रामसभा मिश्रौलिया सिवान और अमडी के रास्ते रोड पर बाइक और साइकिल की टक्कर ग्राम सभा मिश्रौलिया के निवासी भुवर पाल खेत की ओर से साइकिल से आ रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार बाईक से टक्कर हो गई। जिसमें साइकिल सवाल भुवर पाल बुरी तरह घायल हो गए बाइक सवार अब्दुल करामत और शाहील भी घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण लोगो ने निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां पर तीनों लोगों की स्थिति गंभीर होने पर महाराजगंज रेफर किया गया