राहुल मिश्रा/संवाददाता निचलौल:-
तहसील क्षेत्र के बैठवलिया निवासी एक बुजुर्ग महिला को चकबंदी प्रक्रिया के तहत अपना चक न मिलने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमे बताया है की बैठवलिया तप्पा डोमा खंड परगना तिलपुर तहसील निचलौल जनपद महाराजगंज में चकबंदी कार्रवाई चल रही है जिसमें हम प्रार्थिनी का चक् आज तक पैमाइश करके नहीं मिला है लेखपाल साहब से बार-बार अनुरोध करने पर पिछले 1 साल से दौड़ाया जा रहा है और ऑफिस से भगाया जा रहा है प्रार्थिनी का चक संख्या 459 है जिसको लेखपाल राजेश वर्मा द्वारा नापा नहीं जा रहा है बस हमको परेशान किया जा रहा है।