लोकेशन रायबरेलीरिपोर्ट शैलजा विक्रम
नशे में सिपाही ने मचाया उत्पात,हुआ सस्पेंडनशे में धुत पुलिसकर्मी ने जमकर मचाया तांडव,पुलिस लाइन में तांडव मचा रहे पुलिस कर्मी को पुलिस कर्मियों ने लिया गया हिरासत में,हिरासत में नशेड़ी पुलिसकर्मी बलवंत सिंह ने साथी पुलिस कर्मियों से की अभद्रता,मेडिकल के लिए नशेड़ी सिपाही को लाया गया जिला अस्पताल की इमरजेंसी,इमरजेंसी में भी नशेड़ी पुलिसकर्मी ने काटा ताड़व,शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला।