आखिर क्या है एसजेएस की अपूर्वा दुर्घटना की कहानीरायबरेली शहर में स्कूल का जाल फैलाने वाले स्कूल ग्रुप एसजेएस स्कूल ग्रुप की मुख्य शाखा में छात्रा अपूर्वा यादव संदिग्ध परिस्थितियों में एस जे एस विद्यालय की छत से गिर गई। मामला शहर के एसजीएस विद्यालय था। जिससे चर्चा भी गर्म हो गई की अपूर्वा गिरी या धकेली गई या आत्मा हत्या का प्रयास किया। यह तोजांच का विषय है। लेकिन जमीन पर अवैध कब्जा और अन्य तमाम मामलों को लेकर एसजेएस स्कूल लगातार चर्चा में जा रहा है। इस मामले को भी कवरेज करने अस्पताल पहुंचे मीडिया कर्मियों से विद्यालय के शिक्षकों ने घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया उनका साथ कहना था कि अभी यहां पर कुछ भी नहीं हुआ है । इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार स्कूल क्या छुपाने की कोशिश कर रहा है। यही नहीं जहां पहले छात्र को जिला अस्पताल लाया गया था । वहीं भीड़ देख आनन फानन में उसे जिला अस्पताल से किसी अन्य अस्पताल के लिए छात्रा को भेज दिया गया । संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र गिरने की सूचना विद्यालय ने पुलिस को भी नहीं दी। छात्रा कक्षा 12 की बताई जा रही है ।