विवेक कुमार पाण्डेय (भिटौली बाजार)
महाराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर, भिटौली,डेरवा,तरकुलवा तिवारी, सिसवा मुंशी,गंगराई,बेलवा बुजुर्ग, परसा खुर्द, बलुआ,छपिया आदि गांवों से ईद-उल-अव्वल का जुलूस निकाला गया जिसमे बुढ़े,बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुई लोग अपने पैगम्बर मोहम्मद साहब के याद में नारे लगाते दिखे कुछ लोगों के द्वारा नात पढ़ा जा रहा था सड़को पर भीड़ खूब थी प्रशासन के लोग अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से करते दिखे बताते चले कि सबसे अच्छी बात ये लगी की लोगो ने अपने मजहबी झंडे के साथ साथ भारतीय गौरव का प्रतीक तिरंगा भी लहरा रहे थेक्या बोले लोग लोगों ने बताया कि 12 रबी–उल–अव्वल इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन है इस दिन हम लोग विशेष प्रार्थना, समारोहों, और जश्न का शांति पूर्ण ढंग से आयोजन करते है, और एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं बताते चले कि क्षेत्र के मोहम्मद हुसैन,सद्दाम खान, एजाज खान, असलम, फिरोज, शमसाद आलम, आफताब,इमरान खान, यूनुस,आदि लोगो से हमारी बातचीत हुई सब ने शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मानने की बात कही |