रिपोर्ट – इरफान परतावल
हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर परतावल ब्लाक के ग्राम सभा बलुआ, छपिया, सिरसिया, परसा खुर्द, पकड़ी दीक्षित, तरकुलवा तिवारी, एवम तमाम गांवों धूम धाम से मनाया गया आपको इसका इतिहास बताते हैं।बरावफ़ात”, जिसे “मिलाद-उन-नबी” के नाम से भी जाना जाता है, दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक त्यौहार है। यह इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है। इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल में मुस्लिम समुदाय द्वारा बारावफ़ात का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है इस पर्व पर जब हमारे संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बात चीत की तो उन्होंने ने बताया कि ईद और बकरीद की तरह यह भी हम लोगो के लिए बहुत खास है इसलिए हम लोग इसको जलूस के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मानते हैं।