दीपक शुक्ला की रिपोर्ट
पनियरा ब्लॉक सभागार मे स्वच्छता ही सेवा स्वभाव संस्कार अभियान के तहत मंगलवार खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय ने स्वच्छता वाहन / कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान BDO ने कहा की इस कचरा गाड़ी के हो जाने से गांवों में स्वच्छता अभियान तीव्र होगा और गांव से निकलने वाले कचरे चाहे वह सूखे हो या गीले उनको वाहन पर लोड करके कचरा घर में इकट्ठा कर दिया जायेगा। जिससे गांव में संक्रामक बीमारियों का खतरा कम रहेगा। इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश रंजन, आनंद कुमार पांडे, अवधेश पटेल, ऋषि राज पटेल, ऋषिकेश पटेल, कमलेश शाही, राम केशव हरिलाल चौधरी, अरुण ठाकुर विपिन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।