
अनुराग जायसवाल की रिपोर्ट
मिठौरा विकास खंड सभागार मे मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सत्र 2024 – 25 के चयनित लाभार्थियों मे स्वीकृत पत्र एवं प्रथम किश्त की धनराशि का डिजिटल वितरण हुआ इस दौरान 45 लाभार्थियों को आवास की चाभी और प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त द्वारा किया गया । मिठौरा ब्लॉक के ग्राम सभा , परसा चक गोबरही से 5, हरखोड़ा से 12, सिंदुरिया से 4, परसामीर से 3, लेदवा से 7, नदुआ4, रामपुर महुअवा से 1, लाभार्थि को प्रथम किश्त की धनराशि और प्रमाण पत्र सौंपा गया । इस संबंध खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया प्रधानमंत्री आवास के प्रथम किश्त के चालीस हजार रुपये और प्रमाण पत्र को 45 पात्र लाभार्थियों मे वितरित किया गया है जो आवास का लाभ पाने वाले लाभार्थि थे उन्होंने बताया कि जबसे पीएम मोदी आए हैं तबसे गरीबों की किस्मत बदल गई है क्योंकि गरीबों को आसरा मिल गया उससे बड़ी खुशी कहा है