आनंद मिश्रा की रिपोर्ट महराजगंज:-
भिटौली थानाक्षेत्र अंतर्गत सेमरा मे गुरुवार शाम को 2 बाइको मे भिड़ंत हो गयी जिसमें एक बाइक सवार समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया है मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर महाराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर महराजगंज की तरफ से गोरखपुर निवासी रोहित पुत्र जगदीश कन्नौजीया उम्र 25 वर्ष व राजेश पुत्र जोखू निषाद उम्र 28 वर्ष पल्सर बाइक से आ रहे थे वही अगया निवासी रामसमूझ चौधरी पुत्र अजय उम्र लगभग 45 वर्ष स्पलेंडर बाइक से आ रहे थे जैसे ही सेमरा गांव के पास स्प्लेंडर सवार रामसमूझ रुक कर बाइक को गांव की तरफ ले जाने के लिए मुड़ा की सामने से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक जिस पर रोहित पुत्र जगदीश कन्नौजीया उम्र 25 वर्ष व राजेश पुत्र जोखू निषाद उम्र 28 वर्ष आ रहे थे ने टक्कर मार दी जिससे स्प्लेंडर बाइक सवार रामसमूझसमेत 3 लोग घायल हो गये जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से जिलाअस्पताल भेजा गया है