अखिलेश पटेल की रिपोर्ट महराजगंज
सदर कोतवाली में आज मीट खाने से मना करने पर मारपीट मामले में एक अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम बनकट्टी निवासी आशा देवी पत्नी निवास राजभर ने कोतवाली मे तहरीर देकर बताया था की रोजी-रोटी के लिए पति के साथ कोतवाली के पोखरा आवास के उपर मैं और मेरा पति, बच्चो के साथ सोई थी कि कईम पुत्र अज्ञात ने मेरे पति को मिट खाने के लिए जगाने लगा, जब मेरे पति जाने से मना किए तो नशे के हालत में मेरे पति व मुझसे गाली-गलौज और मार-पीठ करने लगा, तथा जान से मारने का धमकी दिया तब अगल बगल के लोगो ने बिच-बचाव किया। हम लोग अपने रूम मे चले गए। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आज केस दर्ज किया है