दिपक शुक्ला की रिपोर्ट
महराजगंज:-पनियरा थाने मे आज घरेलू बात को लेकर हुए मारपीट मामले मे 3 के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल जरलहा उर्फ़ सुचितपुर निवासी पार्वती देवी पत्नी रामदवन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था की घरेलू बातो को लेकर दि0 14.09.2024 को समय शाम करीब 8 बजे हमारे पट्टीदार कैलाश पुत्र स्व० रामसुभग व रामजोधन पुत्र कैलाश व इलाइची देवी पत्नी कैलाश पता उपरोक्त ने मिलकर मुझे भद्दी-2 गाली देने लगे, मना करने पर उपरोक्त सभी मेरे ने मेरे पति रामदवन पुत्र स्व० रामसुभग को लाठी डन्डे से मार पीटकर चोटिल कर दिये, जिससे मेरे पति को चोटे आयी है, जिससे मेरे पति को चोटे आयी है, तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे पति का दवा इलाज करा रही थी, जो अब आकर सूचना दे रही हूँ। जिस पुलिस ने आज केस दर्ज किया है