महराजगंज नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व अल्जाइमर दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सदर विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन।।

अनुराग जायसवाल की रिपोर्ट

महराजगंज:- विश्व अल्जाइमर दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम का सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भागवत सिंह ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सादर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने सीएचसी महराजगंज के सभागार में उपस्थित कुछ डीमेंसिया रोगियों व 60 वर्ष के ऊपर के लोगो को इस रोग से बचाव हेतु सरकारी डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर श्याम बाबू ने बताया कि इस बीमारी में 60 वर्ष के ऊपर के लोगो को भूलने की समस्या उत्पन्न हो जाती है इससे बचने हेतु इंसान को प्रतिदिन योग व्यायाम , प्राणायाम आदि करके अपने आप को सक्रिय रखना चाहिए इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षाअधिकारी भागवत सिंह ,अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद,बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह,BAM फिरोज आलम, BCPMलवली वर्मा,धर्मेंद्र गुप्ता,डाo रोमा गुप्ता, डाo पुनीता शर्मा , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!