परतावल मे निजी खेत में बनवा दिया नाला, किसानो मे आक्रोश ।।

अनुराग जायसवाल की रिपोर्ट

महराजगंज:- नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतन्त्रता सेनानी नगर के नौरंगा टोला में निजी खेत में मनमानी तरीके से नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है खेत मलिक सनी राजभर के बार बार रोकने के बावजूद जबरदस्ती किया जा रहा है निर्माण |नाला निर्माण कार्य कस्बा से होते हुए नौरंगा टोला तक निर्माण कार्य शुरू है नाले के बीचों बीच बिजली का खंभा खड़ा है | वही वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर निवासी मजबुर किसान सनी राजभर का खेत है, पंपिंग सेट से सिंचाई करने के लिए बोरिंग खेत के अन्दर कराया गया था जिसे नाला निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया है बार बार विरोध करने के बाद भी जबरदस्ती मनमानी तरीके से ठेकेदार के साइड इंचार्ज अरविन्द चौधरी ने दबंगई करते हुए निर्माण कार्य को रोका नहीं |जबरदस्ती करते हुए खेत में लगे धान के पौधों को जेसीबी से खनवा कर फेकवा दिया | इस नाले निर्माण कार्य से जनता में रोष व्याप्त है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया और मुवावजे की मांग किया |खेत मलिक किसान सनी राजभर ने बताया कि लगातार लगभग हफ्ते दिनों से निवेदन करते करते मैं थक गया फिर चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया से भी मोबाइल द्वारा सूचना दिया लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा |वार्ड के सभासद प्रतिनिधी कृष्णा महाजन ने बताया कि किसी के खेत में नाली निर्माण कार्य नही होगा, मौके की जांच करने के उपरान्त ही निर्माण कार्य किया जायेगा |इस दौरान सन्नी राजभर, राजू साहनी, ललिता देवी, कविता देवी, किशन, भविष्य राजभर आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!