*दिपक शुक्ला की रिपोर्ट

महराजगंज:-सिंदुरिया पुलिस ने आज मारपीट के मामले में कोर्ट से वांछित चल रहे 1अभियुक्त को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा रामपुरमीर निवासी जंगली पुत्र वगेदू कहार उम्र करीब 65 वर्ष न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के मु0नं0 1346/94 धारा 323/504/426 भादवि से सम्बन्धित NBW का वारण्टी था जिसको सिंदुरिया पुलिस ने आज उसके निवासगृह से गिरफ्तार किया है