रिपोर्टर अशोक कुमार
रायबरेली में जिला महिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर सुनीता की लापरवाही से डिलीवरी के 1 दिन बाद भर्ती महिला मरीज के पति उमर सिंह पुत्र राम सिरोहन निवासी ग्राम किलौली थाना गुरबक्शगंज अपनी पत्नी को 12.9.2024 को लगभग 2:00 बजे भर्ती कराया था फिर 13.9.2024 समय लगभग 12:00 बजे अचानक तबीयत खराब हो गई पीड़ित उमर सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरी पत्नी की ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी की गई थी चच्चा बच्चा दोनों ठीक थे लेकिन दूसरे दिन मेरी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई फिर लगातार चार पांच इंजेक्शन लगाए गए जिससे मेरी पत्नी के शरीर में सूजन आ गई और चेहरे पर स्पॉट पड़ गए और सर्जन डॉ सुनीता प्रसाद कि लापरवाही से मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई है बताते चले की बीच-बीच में जिला महिला चिकित्सालय की लापरवाही सामने नजर आती रहती हैबाइट पीड़ित उमर सिंहबाइट एडवोकेट विशाल कुशवाहा ।।