निचलौल। थाना क्षेत्र के मुसहर बस्ती भेड़िहारी गांव के कटान टोला में रविवार को कुछ लोग प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इसमें शामिल लोगों को वह लोग प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम घेराबंदी कर ली। उसके बाद प्रार्थना में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वही टीम धर्म परिवर्तन करा रहे तीन नेपाली सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर ली। इन लोगों के पास से धर्म परिवर्तन से संबंधित पुस्तकें भी बरामद हुई। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के मुसहर बस्ती के भेड़िहारी गांव के कटान टोला में कुछ लोग एक जगह पर एकत्रित होकर प्रार्थना सभा का आयोजन किए थे। जहां पर 100 से अधिक संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे। इस दौरान प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को प्रलोभन और बीमारियों से ठीक करने का दावा कर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। इसकी भनक मिश्रवलिया निवासी चौकीदार कपिल को लगी। उसके बाद इन्होंने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। वही पुलिस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच घेराबंदी कर तीन नेपाली सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर ली।