असलहे के बल पर ट्रक में लूट।।

शैलजा विक्रम रायबरेली

बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के दम पर ट्रक चालक से मारपीट करने के बाद ट्रक व उसमें रखी नगदी लूट कर भागे कुछ दूरी पर ट्रक को खड़ा करके उसमें रखे पैसे लेकर हुए फरार सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी मामला गदागंज थाना क्षेत्र का है जहां धर्मराज त्रिपाठी निवासी प्रतापगढ़ ट्रक लेकर डलमऊ स्थित फ्लोर मिल जा रहे थे तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया जैसे ही ट्रक चालक नीचे उतरा तो दोनों बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू कर दी और तमंचा दिखाकर एक बदमाश ट्रक लेकर निकल गया और दूसरा बदमाश बाइक से अकेले तक के पीछे चल दिया कुछ दूर जाने पर दोनों बदमाशों ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके उसमें रखे 4 लाख 75 हजार रुपए लेकर फरार हो गए, लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में बदमाशों की तलाश में नाके बंदी कराई गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली वहीं पुलिस सीसीटीवी की मदद से फरार दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!