नहर में युवक की डूबने की आशंका,परिजनों के साथ ढूंढ रही पुलिस |

परतावल संवाददाता –

महराजगंज श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल छातीराम मे स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल से निकली नारायणी शाखा बड़ी नहर मे एक युवक के गिरे होने की आशंका मे परिजन तलाश कर रहें हैं |प्राप्त जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह नामक युवक उम्र (40) के ग्राम सभा अमवा उर्फ बसडीला को मंगलवार रात्रि को नहर की पटरी पर शराब पीते हुए देखा गया था |देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन तलाश मे जुट गए | परतावल चौक मे स्थित देशी शराब के दुकान के बगल से निकली बड़ी नहर की पटरी पर युवक की बाइक मिली |गाड़ी संख्या अप 57 AS 1458 घटना स्थल पर खड़ी मिली है |अगल-बगल के व्यक्तियों द्वारा बताया गया की युवक को रात मे वहीं पर शराब पीते देखा गया था तभी से यह बाइक खड़ी है | गायब युवक रणजीत के परिजनों ने परतावल पुलिस चौकी पर तहरीर देखकर युवक की तलाश की मांग की है | नहर के अगल बगल लोगों की भारी संख्या मे भीड़ जुटी है, और लोगों के जुबान पर तरह तरह की चर्चा बनी हुईं है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!