सन्दीप मिश्रा रायबरेली
रायबरेली के रहने वाले चार युवकों की पुणे में शीशे की पेटियों के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। सभी युवक अलग अलग थाना इलाकों के रहने वाले हैं और पुणे के येलवेवाड़ी इलाके में स्थित ग्लास इण्डिया कम्पनी में नौकरी करते थे। घटना दोपहर की है जब फैक्ट्री में ग्लास की पेटियां अनलोड की जा रही थीं। उसी दौरान कई कई टन वज़न की पेटियां स्लिप होकर गिरी जिसके नीचे छह लोग दब गए। दबने वाले छह लोगों में रायबरेली निवासी चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में ऊंचाहर थाना इलाके के पूरे बिछियन के अमित शिवशंकर कुमार और इसी थाना इलाके में मरियानी गांव निवासी विकास प्रसाद गौतम हैं। वहीं सलोन थाना इलाके में पकसरावाँ के रहने वाले रामचंद्र कुमार और धर्मेंद्र सत्यपाल कुमार शामिल हैं। सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।