रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा रायबरेली
महिला आज अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वही स्थानीय थाना पुलिस पर विपक्षियो की मदद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। वहीं महिला ने गजनेर थाना पुलिस की मौजूदगी में दबंगो द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाने का गम्भीर आरोप लगाया है जिसका दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दरअसल गजनेर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि जुलाई माह में उसके पड़ोसियों ने उसके पति के साथ लाठी लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से बार करते हुए जमकर मारपीट की थी। बीच बचाव करने पर पड़ोसियों ने उसके और उसके परिवार के साथ भी मारपीट की थी। इस दौरान उसके पति को सिर में गम्भीर चोटे आयी थी । उसके साथ अभद्रता भी की थी। मेरे पति को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया था । कई दिनों तक उनका इलाज चला । जिसके चलते स्थानीय थाना पुलिस से शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद से पड़ोसी उसको धमका रहे है। वही महिला ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं दबंग की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।