Maharajganj news:सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कॉलेज परतावल में “मेक इन इंडिया” आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न |।

आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता परतावल

महराजगंज सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कॉलेज परतावल बाजार में आत्मनिर्भर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था |प्रतियोगिता में एम०ए० दृतीय वर्ष की छात्रा गुलशन जिया प्रथम स्थान तथा एम०ए० दृतीय वर्ष की छात्रा क्रान्ति चौहान दृतिय स्थान, तथा वी०ए० दृतीय वर्ष का छात्र राहुल सिंह को स्थान व दीपिका यादव, दीपिका तिवारी, अंशिका सिंह, गोल्डी भारती को भी प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित गया है |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओमप्रकाश पटेल ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए “मेक इन इंडिया” के तहत देश को आत्मनिर्भर बनाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है| जिसमें विदेशी निवेश के साथ-साथ भारत की औद्योगिक उन्नति हो रही है, रक्षा क्षेत्र, औद्योगिक एवं स्वदेशी के माध्यम से भारत आत्मनिर्भरता के तरफ अग्रसर है |कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर रामदास मिश्रा नेआत्मनिर्भर भारत विशेष स्थापना की तरफ प्रस्तुत किया कहां की सेवा पखवाड़ा के तत्व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है |कार्यक्रम का संचालन गोविंद लाल ने किया, कार्यक्रम में उपस्थित किशन गुप्ता, मुख्तार अली अंसारी, महेश भारती, अंगद साहनी, स्नेहलता,स्वाती, संजीत सिंह, प्रमोद, सुरेश आदि लोगों ने आत्मनिर्भर भारत पर प्रकाश डाला |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!