Maharajganj news:जमीनी विवाद में हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट ।।

Maharajganj news:

आनन्द कुमार मिश्र संवाददाता परतावल

महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासपार कोठी में दो दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट | विकास खण्ड परतावल के बासपार कोठी में दो सगे भाई आपस में भीड़ गए ज़मीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में जमकर मारपीट किया मौके पर डायल 100 पहुंचकर मामले को शान्त कराया | दोनों ही पक्षों के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल में भर्ती कराया गया मौके पर मौजुद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर किया |

घायलावस्था में सीएचसी परतावल पहुंची उर्मिला पत्नी रामनाथ उम्र लगभग 46 वर्ष और रामनाथ पुत्र स्व० नेऊर उम्र लगभग 56 से ज़मीनी विवाद और टाटी बांधने को लेकर संध्या पत्नी अमेरिका उम्र 48 वर्ष और अमेरिका पुत्र स्व० नेऊर उम्र 58 वर्ष से जमकर मारपीट हो गया |उर्मिला पत्नी रामनाथ ने बताया कि मै अपने निजी जमीन में टाटी बांध रही थीं की आचनक मेरे भसुर अमेरिका उनकी पत्नी सारदा और उनका लड़का उमेश ने मुझे मरना पीटना शुरू कर दिया मेरे पति रामनाथ का जबड़ा पकड़ गलफरा फाड़ दिया |शारदा ने बताया कि रामनाथ और मोहन दोनों मेरे जमीन में टाटी बांध रहे थे जिस पर मेरे और मेरे पति अमेरिका द्वारा विरोध किया गया तो रामनाथ ने लोहे का सम्बल चलाकर मुझे मार दिया और मेरे पति को मोहन, रामनाथ और उर्मिला ने बुरी तरह से मारा पीटा |श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों से तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!