संवाददाता राहुल मिश्रा

निचलौल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया में पश्चिम की तरफ एक नाली और एक पोखरा का निर्माण हुआ उसके बाद भी पूरे गांव का पानी आराजी नंबर 374 में बह रहा है यह आराजी नंबर पवन कुमार मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, के नाम से है। पवन कुमार मिश्रा का कहना है कि हम कई बार ग्राम प्रधान से कहते रहते रह गए लेकिन ध्यान नहीं दे रहे हैं बार-बार कहने पर कह रहे हैं कि आज होगा कल होगा लेकिन हो नहीं पा रहा है पोखरा बनाने का बजट आया था वह भी आधा अधूरा रह गया ना ही पोखरा बन पाया ना ही नाली पूर्ण तरह पोखर में जा पाया। नाही नाली का पानी पोखर में गिरी। बजट का क्या हुआ पता नहीं। किसान का कहना है मैं एक भी फसल उस गंदे नाली का पानी के चलते काट नहीं पाता हूं ना ही उगा पाता हूं।