
संवाददाता आनंद मिश्रा परतावाल
Maharajganj news:महराजगंज नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर (तिवारी टोला) मे स्थित जलकल (पानी टंकी) से नगर के जेसीबी को ड्राइवर की लापरवाही के कारण परतावल से चौमुखा मार्ग पर डेरवा माईनर छोटी नहर के दाहिने तरफ पुलिया की पैरापीड (रेलिंग) टूट गया था | जिसकी जानकारी जैसे ही R भारत न्यूज़ को मिली तुरंत ही खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया उसके बाद खबर लगने के बाद जैसे ही सूचना नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया व अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही को मिलते ही तत्काल प्रभाव से नगर कार्यालय के कर्मचारी देवराज सिंह की देखरेख में राजगीर मिस्त्री और मजदूरों द्वारा निर्माण कार्य पूरा कर पहले जैसा सुदृण कराया गया |चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि नगर को स्वच्छ और विकसित बनाना ही मेरा कर्तव्य है, नगर के विकास के लिए मै सदैव तत्पर रहूंगा |अधिशाषी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने जेसीबी ड्राइवर को चेतावानी दिया की ड्राइविंग के समय हमेशा चौकन्नी नजर रखनी चाहिए ।।